स्वच्छ भारत
स्वच्छ भारत
आज हम सबको मिलकर एक स्वच्छ भारत बनाना है और इसके लिए सबको एक साथ कदम उठाना हैl
उन जानवरों को बुरी तरह से मारने वालों को सजा दिलाना है, क्योंकि अब हमें सब के दिलों में जानवरों के लिए भी प्यार जगाना हैl
अब हमें इस धरती पर और कचरा नहीं फैलाना है बल्कि इसे साफ करके एक सुंदर जहाँ बनाना हैl
पॉलिथीन के बैग बंद कर कागज के बैग अपनाना है, क्योंकि अब हमें पॉलिथीन मुक्त भारत बनाना हैl
भ्रष्टाचार भी एक गंदगी है और अब भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को यहाँ से हटाना है,
क्योंकि अब हमें मिलकर भ्रष्टाचार मुक्त भारत देश बनाना हैl
गरीबों के प्रति गंदी सोच को मिटाना है और गरीबों के लिए भी इंसानियत जगाना है,
क्योंकि अब उनके लिए भी हमें कुछ करके दिखाना हैl
अब बाल मजदूरी से इस देश को मुक्त बनाना है और उन बच्चों का मन मजदूरी से हटाकर स्कूलों में लगाना है, क्योंकि आगे चलकर उन बच्चों को ही तो अपने देश के लिए कुछ करके दिखाना हैl
अब लड़कियों के लिए गंदी सोच को मिटाना है, जो उन्हें कम समझते हैं, अब उनकी सोच बदलकर दिखाना है और उनके पास जाकर उन्हें यह बताना है कि अब बेटियों को पढ़ना और लिखना सिखाना हैl
और अब हमें भारत को सिर्फ धूल से ही नहीं बल्कि तन और मन से भी स्वच्छ बनाना है क्योंकि यह सारे बदलाव हमें अपने देश में करके दिखाना है और फिर देश का नाम ऊँचाइयो तक पहुंचाना हैl
लेखक/लेखिका:रिया चौरसिया
लेखक/लेखिका का परिचय:आई. पी. एम. द्वितीय वर्ष की छात्रा
#SwachhBharat #CleanIndia #BharatMataKiJai
#ChangeBeginsWithUs #समर्थन #परिवर्तन
#स्वच्छता #स्वच्छता_ही_सेवा #गरीब_बच्चों_के_सपने
#बेटियां_ख्वाहिश_से_भरी #भ्रष्टाचार_मुक्त_भारत #समृद्धि_और_विकास
#खुशहाल_भारत #प्यार_और_समर्थन #नया_भारत
#हर_कदम_स्वच्छता_की_ओर