Featured

फल्गू

संपूर्ण भूमण्डल की अमृत धारा, ये नदियाँ,नदियों की वजह से ही यहाँ सभ्यताएँ जन्म लेती है। बस्तियाँ बसती है और कहानियाँ बनती है। ये नदियों का कल- कल करता जल ही है,जो मनुष्य और अन्य जीवों की प्यास बुझाती है। ऐसी ही एक नदी है, फल्गू । जो भारत के बिहार राज्य के गया जिले में बहती है। जो निरंजना के नाम से भी जानी जाती है।